पटना SSP की बड़ी कार्रवाई, रामकृष्णा नगर थानेदार सस्पेंड, पीरबहोर थानाध्यक्ष का तबादला

पटना SSP की बड़ी कार्रवाई, रामकृष्णा नगर थानेदार सस्पेंड, पीरबहोर थानाध्यक्ष का तबादला

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पटना एसएसपी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. रामकृष्णा नगर थानेदार राजेश कुमार को वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 


पटना पुलिस कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पीरबहोर के थानाध्यक्ष अहमद खान का तबादला कर दिया है. सफिउल हक को एसएसपी ने पीरबहोर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. दीदारगंज थाना में भी नए थानेदार की पोस्टिंग की गई है. 


एसएसपी ने रामकृष्णा नगर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को बड़ी लापरवाही को लेकर निलंबित किया है. बताया जा रहा है कि एसएसपी को लगातार इनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी. जिसके कारण उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए तत्काला प्रभाव से थानेदार को सस्पेंड कर दिया.