पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी टाटा की छह फ्लाइटें

पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी टाटा की छह फ्लाइटें

PATNA : एयर इंडिया अधिग्रहण के बाद विस्तारा समेत टाटा की छह फ्लाइटें पटना से उड़ेंगी. अभी केवल टाटा की विस्तारा की पटना दिल्ली के बीच एक फ्लाइट चलती है, जबकि एयर इंडिया की पांच प्लाइटें हैं. इनमें दो दिल्ली के लिए जबकि एक एक मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए है. 


एयर इंडिया के टाटा के नियंत्रण में जाने से यहां के कर्मियों में खुशी है. एयर इंडिया की बिक्री की घोषणा के बाद से ही पिछले तीन चार साल से यहां के कर्मचारी परेशान थे. पर अब उनकी चिंता भी दूर हो गई है. साथ ही यात्रियों में भी इस बात की खुशी है कि अब एयर इंडिया की कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और स्टाफ अधिक पैसेंजर फ्रेंडली नजर आयेंगे. 


बताते चलें कि ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली एयर इंडिया की सिस्टर कंपनी में भी अब टाटा की 50 फीसदी की भागीदारी हो चुकी है. इसी के साथ इस कंपनी का कामकाज भी अब पूरी तरह टाटा के नियंत्रण में आ जायेगी. इस प्रकार देश के अन्य एयरपोर्ट की तरह ही पटना एयरपोर्ट के ग्राउंड हैंडलिंग में भी टाटा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इससे विमान कंपनियों को इस क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा की संभावना है.