CCTV फुटेज की मदद से पटना से गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों में खुशी का माहौल

CCTV फुटेज की मदद से पटना से गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों में खुशी का माहौल

PATNA: सीसीटीवी कैमरा लगाना कभी-कभी कारगर साबित होता है। इसमें कैद हुआ फुटेज पुलिस के लिए मददगार साबित होता है। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बरामद किया है। फुलवारीशरीफ के ही खोजा इमली स्थित एक घर से दोनों मिली है। बच्चियों के मिलने से परिजन काफी खुश हैं। बेटियों की बरामदगी को लेकर परिजनों ने फुलवारीशरीफ पुलिस का आभार जताया है।


गौरतलब है कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो सगी बहने एक साथ गायब हो गई थी। जिसके बाद बच्ची की बरामदगी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इसको लेकर पुलिस पर काफी दबाव था। दोनों बहनों की खोजबीन में पुलिस जुट गयी। 


इस दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला। जिसमें पता चला की पूर्णेन्दू नगर में एक महिला के घर दोनों बच्ची पहुंची है जहां गुनगुन और सपना दोनों सुरक्षित हैं। इतना सुनते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। मां मंजू देवी और पिता मंजय गिरी को देखते ही दोनों बच्चियां उनके गोद में चली गयी। इस दौरान पूरा परिवार खुशी से झूम उठा परिजनों ने पुलिसकर्मियों को आभार जताया है।