पटना से बड़ी खबर: मुसल्लहपुर में एक दुकानदार को मारी गोली, इलाके में मची अफरा-तफरी, घायल युवक PMCH में भर्ती

पटना से बड़ी खबर: मुसल्लहपुर में एक दुकानदार को मारी गोली, इलाके में मची अफरा-तफरी, घायल युवक PMCH में भर्ती

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं यही कारण है कि बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां मुसल्लहपुर इलाके में फायरिंग की गई है। बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारी है। 


घायल युवक को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। उधर फायरिंग की घटना से मुसल्लहपुर इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। दुकानदार को गोली क्यों मारी गयी इसका पता अभी नहीं चल सका है। घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच पुलिस कर रही है। वही इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके के लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।