PATNA: पटना समेत अन्य जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। हालांकि तेज आंधी और बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है। तेज आंधी और बारिश के कारण पटना के खेतान मार्केट के पास बीच सड़क पर पेड़ गिर पड़ा जिससे अफरा-तफरी मच गयी।
वहीं तेज आंधी और बारिश से पटनासिटी के आलमगंज स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर स्थित विशाल बरगद का पेड़ मंदिर के छत पर गिर गया। जिससे आस-पास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि इस दौरान लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है बरगद का यह विशाल पेड़ लगभग 300 वर्ष पुराना था। इस पेड़ के नीचे आस-पास के लोग बैठा करते थे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बरगद के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए श्रद्धालु इस पेड़ की पूजा करते थे। खास कर गर्मी के दिनों में लोग धूप से बचने के लिए इस पेड़ का सहारा लेते थे। यहां से गुजरने वाले राहगीर भी कुछ देर पेड़ के नीचे बैठकर अपनी थकान दूर करते थे। लेकिन जिस वक्त यह पेड़ गिरा गनीमत थी उस वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बचा।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, अरवल, सीतामढ़ी, अरवल और जहानाबाद में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों को इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार बगहा, बेतिया, गोपालगंज के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के कारण कई जिलों में मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला। बिहार में यास चक्रवात का असर खत्म तो हुआ है अब बिहार में मानसून का इंतजार है। इस बार उम्मीद जतायी जा रही है कि 12 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून का प्रवेश होगा।