PATNA : राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में एक से दो जगहों पर पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई. देर रात में से ही मौसम में यह बदलाव हो रहा था. बादलों के गर्जन के बीच मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है.
पूर्णिया में राज्य भर में सबसे ज्यादा 100 मिमी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल और पश्चिमी चंपारण में एक दो जगह पर भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति रहेगी.
वहीं अधिकतर भागों में समान रूप से बादल छाए रहेंगे पटना, गया और भागलपुर में भी आंशिक बादल के आसार हैं. पटना में सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई सोमवार को पटना का अधिकतम पारा 34 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गया का अधिकतम पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया. पारा सामान्य से दो डिग्री अधिक होने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ