जारी रहेगा सर्दी का सितम, 23 जनवरी तक कोहरे से नहीं मिलेगी राहत

जारी रहेगा सर्दी का सितम, 23 जनवरी तक कोहरे से नहीं मिलेगी राहत

PATNA : जनवरी महीने में राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बिहार में मौसम पर यही मिजाजी जारी रहेगा। 23 जनवरी से पहले ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। बुधवार की रात कुहासे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से कम रही और आज गुरुवार को भी हाल ऐसा ही है। 


उत्तर पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं के चलने के कारण और पुरवा हवाओं का जोर होने से सुबह से शाम तक के ठंड की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक 22 जनवरी तक सुबह के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। दिन चढ़ने के साथ कोहरा छटेगा। अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक के नीचे गिरने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार से मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है क्योंकि सुबह के पूर्वी इलाके में हवा का रुख बदलेगा। हालांकि 22 जनवरी से पर्वतीय इलाकों में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के आसार हैं। 


पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर इलाके में कोहरे की स्थिति बनी रही। गया, पटना, पूर्णिया समेत ज्यादातर शहरों में विजिबिलिटी न्यूनतम स्तर पर रही। हालांकि पटना में धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री नीचे गया है। गया को छोड़कर बाकी शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से बना हुआ है।