पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, दो दिन तक उमस भरी गर्मी से भी परेशान रहेंगे लोग

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, दो दिन तक उमस भरी गर्मी से भी परेशान रहेंगे लोग

PATNA : बिहार में हर घंटे मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम का मिजाज अगले दो दिनों बदला ही रहेगा. इस बीच बारिश और गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से अहम जानकारी साझा की गई है. दक्षिण मध्य बिहार के इलाकों में बारिश और दक्षिण बिहार के क्षेत्रों में अगले दो दिन तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.


पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद समेत कई जिलों में जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान रहेंगे.


सोमवार को राजधानी में दिन भर उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहे. दिनभर लोग सड़क पर पसीने से तरबतर रहें. जबकि शाम ढलते ही पटना के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. वहीं कई इलाके ऐसे रहें, जहां बूंदा बूंदी से ही लोगों को संतोष करना पड़ा. पटना के बेली रोड, एसके पुरी, पुनाईचक और हाईकोर्ट  के तरफ काफई तेज बारिश हुई. लेकिन इनकम टैक्स से लेकर राजेंद्र नगर और पटना सिटी तक बारिश नहीं हुई. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को उमस भरी गर्मी ने काफी तंग किया. 



मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गया का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 35.2 डिग्री जबकि पूर्णिया में 34 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मानसून की ट्रफ-लाइन पश्चिमी भाग हिमालय की तराई से होकर गुजर रही रही है. पूर्वी भाग हरदोई, पटना, जमेशदपुर, पारादीप होते हुए दक्षिण-पूर्व से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. देर शाम बूंदाबांदी की वजह भी इसी ट्रफ को माना जा रहा है.


बिहार के तीन जिलों मधुबनी, भागलपुर और बांका में में मंगलवार की दोपहर तक भारी बारिश का अलर्ट है. इससे पहले पिछले 24 घंटों में मुसहरी में 110 मिमी, बेनिबाद का 100 मिमी, सिसवन, मुजफ्फरपुर में 80 मिमी, चटिया और कदवां में 60 मिमी तक बारिश हुई.