पटना समेत कई 21 जिलों में बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी भी सताएगी

पटना समेत कई 21 जिलों में बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी भी सताएगी

PATNA : बंगाल की खाड़ी से चलने वाली निम्न हवा के दबाव के कारण पटना समेत 21 जिलों में मौसम विभान ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. 21 और 22 जुलाई को पटना समेत दक्षिण बिहार के 21 जिलों में बारिश की संभावना है. 

रविवार को पटना में हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

मौसम विभाग के तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी के साथ ही साथ हल्कि बारिश की संभावना है. वहीं 22 सितंबर को अच्छी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार में मानसून की शुरूआत काफी अच्छी रही थी.