पटना रिंग रोड का सपना होगा पूरा, फर्स्ट फेज के लिए टेंडर जारी

पटना रिंग रोड का सपना होगा पूरा, फर्स्ट फेज के लिए टेंडर जारी

PATNA : पटना रिंग रोड का सपना अब पूरा होने की राह पर है। पटना रिंग रोड के फर्स्ट पेज के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फर्स्ट पेज में कन्हौली और रामनगर के बीच सड़क का निर्माण होना है। 39 किलोमीटर लंबी 6 लेन वाली सड़क अत्याधुनिक तकनीक से बनवाई जाएगी। 


राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के 2 साल के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।  इस प्रोजेक्ट पर 823 करोड़ रुपए का खर्च आना है। नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पटना रिंग रोड में बिहटा के पास स्थित कन्हौली से लेकर सभी सदिसोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते हुए पटना मसौढ़ी पथ पर लखना से गुजरते हुए रामनगर तक रिंग रोड की सड़क जाएगी। 


रिंग रोड के निर्माण से आरा और बिहटा की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अब पटना शहर में प्रवेश किए बगैर गया, जहानाबाद और मोकामा होकर भागलपुर के साथ-साथ उत्तर बिहार जाने का आरामदायक रास्ता मिल जाएगा। जाम से भी निजात मिलेगी। पटना के लोगों को भी इन अतिरिक्त वाहनों के बाहर ही बाहर निकल जाने से जाम से मुक्ति मिलेगी।