1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 22 Dec 2020 02:21:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीते 16 दिसम्बर से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कृषि कानूनों के प्रति विरोध प्रदर्शन जारी है. आज भी पप्पू यादव की जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा पटना के राजभवन के लिए किसान न्याय मार्च निकाला जाना था लेकिन पटना जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इतना ही नहीं जाप कार्यकर्ताओं के ऊपर प्रशासन ने लाठीचार्ज के साथ-साथ वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
बता दें कि प्रशासन द्वारा रोके जाने पर पप्पू यादव के कार्यकर्ता सड़क पर ही खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इतने में जब प्रदर्शन उग्र हो गया तो प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. कई कार्यकर्ताओं को पुलिस घसीटते हुए ले जाती भी नजर आई.
पटना सिटी के SDM ने कोरोना का हवाला देते हुए इस मार्च को अवैध बताया. उन्होंने कहा कि इस मार्च में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया जा रहा था जिस वजह से इस मार्च को रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि जाप कार्यकर्ताओं के पास इस मार्च का कोई परमिशन भी नहीं था और कार्यकर्ता लगातार सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.