PATNA : राजधानी पटना में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। शातिर चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। पटना पुलिस ने राजधानी में चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का खुलासा किया है।
शातिर चोरों ने पिछले दिनों पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र के लल्लू बाबू के कुचा समेत अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। इसी बीच पुलिस ने CCTV फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान कर चार चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर चोरी के सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।