पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 IPS किये गए इधर से उधर, दो नए SP की तैनाती

पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 IPS किये गए इधर से उधर, दो नए SP की तैनाती

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पटना जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने पटना जिले में दो-दो नए एसपी की तैनाती की है. इसके अलावा औरंगाबाद, भोजपुर और भागलपुर में भी नए पुलिस कप्तान को पदस्थापित किया गया है. गृह विभाग की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.


गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ के डीएसपी अम्बरीष राहुल को पटना का नया सिटी एसपी बनाया गया है. दानापुर के डीएसपी विनीत कुमार को पटना ग्रामीण का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. पटना में लॉ एंड आर्डर के एएसपी स्वर्ण प्रभात को भागलपुर जिले का नया सिटी एसपी बनाया गया है.


इन अफसरों के अलावा पटना जिले के सिटी एसपी विनय तिवारी को भोजपुर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. विनय को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद जिले का नया एसपी बनाया गया है. भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका को संटिंग में डाल दिया गया है.


यहां देखिये पूरी लिस्ट -