1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jan 2020 09:06:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान की हवा निकलते देख बौखलायी बिहार पुलिस ने अपने ही घर पर रेड डाला. वर्दीधारी शराबियों की तलाश में सूबे के सभी पुलिस लाइन में एक साथ छापा मारा गया. छापेमारी की ख़बर मिलते ही पुलिस लाइन में खलबली मच गई. हैरान कर देने वाली बात ये है कि रेड के दौरान पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली हैं.
गुरुवार की देर रात पटना पुलिस लाइन में 30 बैरक और आवासीय परिसर के अलावा अन्य कई जगहों पर छापा मारा गया. रेड के दौरान पटना पुलिस लाइन परिसर में दो दर्जन से ज्यादा शराब की खाली बोतलें मिली हैं. लेकिन जांच में लगे पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन से शराब की बोतलें मिलने की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस मुख्यालय को पुलिस लाइन के अंदर शराब का स्टॉक रखने और कुछ पुलिसकर्मियों के शराब पीने की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को रेड मारने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस लाइन परिसर में सिपाहियों के आवासीय बैरक, ग्राउंड, मेस समेत कई जगहों को खंगाला गया. रेड के दौरान पटना पुलिस लाइन से कोई भी शराबी पुलिसकर्मी नहीं पकड़ा गया, लेकिन पुलिस लाइन से दो दर्जन से ज्यादा शराब की खाली बोतलें मिली हैं.