1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Mar 2024 07:51:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना पुलिस ने गाड़ी लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अंतरराजीय गिरोह के 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लूट के दौरान एक ड्राइवर की हत्या करने का भी आरोप है।
पटना के ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य भाड़े पर गाड़ी हायर करते थे और बाद में सुनसान जगह पर जाकर गाड़ी को लूटकर फरार हो जाते थे। पिछले 2 मार्च को इन लोगों द्वारा खगड़िया जाने के लिए गाड़ी हायर किया और उसके बाद वाहन चालक के साथ लूटपाट की।
जब ड्राइवर विपिन कुमार ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर सीट बेल्ट से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को मोकामा टाल आउट फॉर लेने के पास फेंक दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी लेकर झारखंड की तरफ निकल गए थे। वारदात में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।