पटना के गालीबाज दारोगा पीड़ित को दे रहे धमकी, किडनैप लड़की को ढूंढने के बदले दे रहे बहन की गाली, देखें वीडियो

पटना के गालीबाज दारोगा पीड़ित को दे रहे धमकी, किडनैप लड़की को ढूंढने के बदले दे रहे बहन की गाली, देखें वीडियो

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. पटना में पुलिस से क्राइम कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. लेकिन पटना पुलिस के अधिकारी खूब चर्चे में हैं. पटना के गालीबाज दारोगा से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने वाले दारोगा पीड़ित को केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. पिछले 10 दिनों से अपहृत लड़की को ढूंढने के बजाये दारोगा उल्टे उसके भाई को फंसाने की धमकी दे रहा है.


दारोगा दे रहा धमकी
गाली देने को लेकर इन दिनों चर्चा में छाए पटना के बिक्रम थाना में पोस्टेड दारोगा पीड़ित आकाश कुमार को फंसाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित आकाश कुमार ने बताया कि 'उसकी बहन के अपहरण मामले में पुलिस कुछ नहीं कर रही है. जब वह इस मामले की जानकारी लेने थाना पहुंचता है, तो उसे देखते ही थाना प्रभारी भाग जाते हैं. पीड़ित आकाश ने बताया कि दारोगा धमकी देते हैं कि तुमने मेरा कॉल रिकार्डिंग वायरल किया है, तुम्हें बहुत जल्द ऐसा फसायेंगे कि तुमको छुटकारा नहीं मिलेगा. करो जितना रिकार्डिंग कर सकते हो.'




DGP से मिला पीड़ित लड़का आकाश
पीड़ित आकाश ने आगे बताया कि बहन के अपहरण मामले में उसने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से भी मुलाकात की. उसने बताया कि डीजीपी ने थाना में कॉल कर दो दिनों के अंदर लड़की हैंड ओवर करने का निर्देश दिया था, लेकिन 12 दिन हो जाने के बावजूद भी लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं दूसरी ओर, अपहृत लड़की की मां पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढकर लाने की गुहार लगा रही है. इस संबंध में पत्रकारों ने बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतू राज से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. 


दारोगा पर होगी कार्रवाई - DSP
पीड़िता की मां की ओर से आवेदन में बताया गया है कि उनकी बेटी को एक जनवरी से औरंगाबाद के नवीनगर थाना इलाके के रहने वाले रंजीत, चन्द्र भूषण और बबलू ने किडनैप कर लिया है. जो उनके आपस में रिश्तेदार भी हैं. इस मामले में पाली डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दरोगा के गाली दिए जाने के सवाल पर DSP ने कहा कि मामला सामने आया है. छानबीन की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी दारोगा के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.