PATNA : खबर राजधानी पटना से है, जहां पुलिस कस्टडी में एक कैदी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था। उसे छोड़ने के एवज में परिजनों से 20 हजार रूपए की मांग की गई। जब परिजनों ने पैसा नहीं दिया तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और आनन फानन में उसे जेल भेज दिया। जेल में कैदी की हालत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक कैदी की पहचान पटना सिटी के मालसलामी स्थित नूरुद्दीन गंज बिन टोली निवासी 31 वर्षीय लाल बहादुर महतो के रूप में की गई है।
मृतक के भाई ने बताया कि बीते 20 फरवरी को शराब पीने के आरोप में पुलिस ने लाल बहादुर महतो को गिरफ्तार किया था। उसे छोड़ने के लिए हरेन्द्र नाम के पुलिसकर्मी ने 20 हजार रूपए की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर थाने ले गए। मृतक के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मृतक लाल बहादुर महतो की मां ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने जबरन उनसे सादे कागज पर अंगूठे का निशान ले लिया है। उन्हें समझ में नही आ रही है कि उनसे सादे कागज पर अंगूठा क्यों लिया गया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है।
कैदी के परिजनों द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कोई भी अधिकारी मामले में कुछ बोलने से बच रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक कैदी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।