PATNA: पटना पुलिस ने अपराधियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया और एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया है.
पुलिस की तत्परता से एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की अपराधियों की योजना सफल नहीं हो पायी. मामला शहर के लोहार गली का है जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए अपराधी वहां जमा हुए हैं. इसी जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो अपराधी पुलिस को देखकर मौके से भागने लगे. इस बीच एक अपराधी ने पुलिस पर पिस्टल तान दी. लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं चलने दी और उसे हथियार के साथ ही गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है जिससे उस गैंग का खुलासा हो सके. टाउन डीएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पुलिस उसके कारनामों को खंगाल रही है.