PATNA: बिहार में बढ़ते घरेलू हिंसा मामले में महिलाओं के लिए उसके पति की प्रेमिका सबसे बड़ा कारण है। महिला हेल्पलाइन में जितने भी घरेलू हिंसा के मामले आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा पति का किसी और महिला से अफेयर है। यही कारण है कि कई परिवार में भी दरार आ गया है। खासकर बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है।
महिला हेल्पलाइन, पटना में पिछले पांच महीने में महिलाओं की 205 कुल शिकायतें आईं, जिसमें घरेलू हिंसा के 115 मामले थे। इसमें 80 प्रतिशत घरेलू हिंसा का कारण है पतियों का अफेयर। एक महिला ही दूसरी महिला के लिए मुसीबत बनती जा रही है। महिला हेल्पलाइन की अधिकारियों ने ऐसे मामले में पति-पत्नी और प्रेमिका की कॉउंसलिंग की, जिसके बाद शिकायत लेकर महिला हेल्पलाइन पहुंची पीड़ित अब अपने परिवार के साथ ख़ुशी से रह रही है।
आपको बता दें, महिला हेल्पलाइन में साल 2022 में घरेलू हिंसा के जनवरी में 18 मामले आए, फरवरी में 29, मार्च में 15, अप्रैल में 23, जबकि मई में 30 मामले आए। वहीं दहेज हत्या के जनवरी में 00, फरवरी में 00, मार्च में 02, अप्रैल में 00 और मई में 01 मामले आए। दहेड प्रताड़ना के जनवरी-फरवरी-मार्च-अप्रैल-मई में 05- 02- 05- 03-02, जमीनी विवाद - 00- 01- 01- 00-00 मामले, यौन उत्पीड़न - 02- 02- 03- 05-05 सामने आए हैं।