PATNA: आरजेडी के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर रहे हैं। ओसामा के साथ बैठक चल रही है। इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म है। ऐसी कयास लगाई जा रही है ओसामा राजद का दामन थाम सकते हैं। इसलिए लालू यादव ने उन्हें राबड़ी आवास पर बुलाया है।
सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की एंट्री राजनीति में होने जा रही है। पिता की तरह ओसामा भी आरजेडी का दामन थामने जा रहे हैं। 27 अक्टूबर को ओसामा शहाब लालू-तेजस्वी की उपस्थिति में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वही सदस्यता ग्रहण करने के बाद ओसामा लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद लेंगे।
तेजस्वी यादव ने कल प्रेस कांफ्रेस बुलाई है इसी दौरान ओसामा शहाब हाथ में लालटेन थामेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने उनकी मां हिना शहाब को सीवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने लालू के इस ऑफर को ठुकरा दिया था। हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। लेकिन अब उनके बेटे ओसामा राजद का दामन थामने जा रहे हैं। रविवार को होने वाली आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें लालू और तेजस्वी यादव पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।