Patna News: चोरों से सावधान: दानापुर में लाखों की चोरी, दिवाली में गांव गया हुआ था परिवार

Patna News: चोरों से सावधान: दानापुर में लाखों की चोरी, दिवाली में गांव गया हुआ था परिवार

DANAPUR: पर्व-त्योहार में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। दिवाली और छठ पूजा में लोग अपने-अपने गांव चले जाते हैं। घर पर किसी के नहीं रहने का फायदा चोर उठाते है। पहले रेकी की जाती है फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसी क्रम में पटना के दानापुर इलाके में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है। बदमाशों ने 12 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है।


 घर में रखे गोदरेज का लॉक तोड़कर ज्वेलरी और कैश की चोरी कर बदमाश फरार हो गये। बंद घर से चोरों ने 8 लाख की ज्वेलरी और 3.50 लाख रुपये कैश की चोरी कर ली। घर में कोई नहीं था परिवार के सभी सदस्य दिवाली मनाने गांव गये हुए थे। घटना दानापुर के द्वारिकापुर रोड नंबर 1 की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।


 पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वो नरेंद्र पांडेय के मकान में किराये पर रहते थे। दिवाली में पूरा परिवार अपने गांव सकरैचा गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने बंद घर से सारा सामान गायब कर दिया। पीड़ित के पड़ोसी ने इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद गांव से दानापुर पहुंचे संतोष कुमार ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। 


उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है और घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।