पटना में 2 डॉक्टर और 21 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, मगध महिला कॉलेज तक पहुंचा कोरोना

पटना में 2 डॉक्टर और 21 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, मगध महिला कॉलेज तक पहुंचा कोरोना

PATNA : राजधानी पटना के नए इलाकों में कोरोना लगातार फैल रहा है. बुधवार को पटना जिले में 334 नए केस सामने आए जिनमें से 2 डॉक्टर और 21 मेडिकल स्टाफ भी शामिल है. पटना के पीएमसीएच के 1 डॉक्टर और आईजीआईएमएस के भी 1 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. पीएमसीएच के एक डॉक्टर के अलावे माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक टेक्नीशियन और नर्स समेत कुल 11 मेडिकल स्टाफ संक्रमित हुए हैं.

जबकि आईजीआईएमएस के एक डाक्टर समेत 10 स्टाफ और उनके परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईजीआईएमएस में इलाज करा रहे तीन मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आईजीएमएस में बुधवार को कुल 698 सैंपल की जांच की गई जिनमें से 84 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पटना एम्स में बुधवार को 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इनमें से 25 से पटना के रहने वाले हैं. मगध महिला कॉलेज तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. कॉलेज की हॉस्टल सुपरीटेंडेंट और उनके परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि मगध महिला कॉलेज के हॉस्टल में रहने के बावजूद इन तक दवा नहीं पहुंच पाई है. उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक राज्य सचिव को संक्रमित पाए गए हैं उनको इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.

पटना के जिन इलाकों में बुधवार को मरीज मिले हैं उनमें मीठापुर,  जगदेव पथ, कंकड़बाग, आशियाना, कदम कुआं, खुसरूपुर, सैदपु,र अथमलगोला सहित अन्य कई इलाके हैं.