पटना नगर निगम की अच्छी पहल, प्लास्टिक लाइए- मास्क ले जाइए

पटना नगर निगम की अच्छी पहल, प्लास्टिक लाइए- मास्क ले जाइए

PATNA : पटना नगर निगम ने प्लास्टिक लाओ-मास्क ले जाओं अभियान की शुरूआत की.  यानी अब आप नगर निगम के काउंटर पर प्लास्टिक देकर मास्क ले सकते हैं.

 प्लास्टिक उपयोग को कम करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में बने निगम मुख्यालय में प्लास्टिक कचरा के बदले मास्क ले सकेंगे. इसके लिए मुख्यालय में निगम की तरफ से काउंटर खोला जाएगा.

 सोमवार को इसका उद्घाटन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने किया. इस अभियान के तहत जमा किए गए प्लास्टिक कचरे को गर्दनीबाग स्वच्छता केंद्र में प्रोसेसिंग  कर प्लास्टिक शीट या गत्ते में तब्दील किया जाएगा. बाद में इसे रीसाइक्लिंग प्लांट में भेजा जाएगा. प्लास्टिक कचरा देने के लिए न्यूनतम संख्या और वजन तय की गई है. चिप्स के 20 खाली पैकेट देकर एक मास्क ले सकते हैं. इसी तरह प्लास्टिक की  बोतल और अन्य चीजें देने पर भी मास्क दिया जाएगा.