1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Feb 2022 04:19:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटनावासियों के लिए खुशी की खबर है। अब पटना नगर निगम के सभी पार्किंग क्षेत्र में किसी तरह के पैसे नहीं लगेंगे। 36 पार्किंग स्थलों पर पार्किंग की सुविधा मुफ्त होने जा रही है। इसे लेकर नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक होने वाली है जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
इस सुविधा को हासिल करने के लिए बस आपकों अपने स्मार्ट फोन में स्वच्छता ऐप इंस्टॉल करना होगा। जिसके बाद आप पटना नगर निगम के पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। इस एप के जरीये आप पटना नगर निगम से जुड़ी शिकायतें भी कर सकेंगे और अपना फीडबैक भी दे सकेंगे।
बताया जा रहा है कि 4 फरवरी को होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद यह प्रभावी होगा। पटना नगर निगम के 36 पार्किंग स्थलों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। यह जानकारी भी निकलकर सामने आ रही है कि निगम का पार्किंग स्थल अब फ्री होने जा रही है।
स्टैंडिंग कमिटी के प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यह काम करने लगेगी। इसके लिए बस मोबाइल पर स्वच्छता एप को इंस्टॉल करना होगा। मोबाइल पर इस एप के इंस्टॉल करते ही पार्किंग स्थल पर मौजूद निगम कर्मी को इसे दिखाना होगा जिसके बाद पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। फ्री पार्किंग की सुविधा एक महीने के लिए ही प्रभावी होगी।