पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का हो सकता है फैसला

पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का हो सकता है फैसला

PATNA :पटना नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को देखते हुए वार्ड पार्षदों का सहयोग मांगा जा सकता है. आज होने वाली पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस संबंध मे निर्णय लिया जा सकता है. 

निगम बोर्ड की बैठक में 24 एजेंडों पर चर्चा होगी. जिसमें सबसे अधिक स्वच्छता अभियान पर ही चर्चा होने की उम्मीद है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सूची में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020में पटना नगर निगम को 47वां स्थान मिला था. 

पटना नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी नगर निगम बोर्ड में पेश करने का निर्णय लिया गया है. निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की दर अभी साल 1993-94 के आधार पर ही निर्धारित है. 28 साल बाद इस दर को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया गया है.