पटना, मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में मिले कोरोना के 3 मरीज, सभी की उम्र 20 साल से कम

पटना, मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में मिले कोरोना के 3 मरीज, सभी की उम्र 20 साल से कम

 GAYA: देश में नए वैरिएंट की दस्तक के बाद बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पटना और मुजफ्फरपुर से आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। अब गया में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। गया में तीन लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। 


तीनों संक्रमित मरीजों की उम्र 20 साल से कम है। जिसमें एक लड़की और दो लड़का शामिल है। गया में एक साथ 3 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी की हालात सामान्य बतायी जा रही है। वही जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेजा गया है। 


बताया जाता है कि इन तीनों मरीजों को सर्दी-खांसी थी जब ये इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंचे तब डॉक्टर को शक हुआ कि कही कोरोनो का तो मामला नहीं है। उन्होंने मरीज का आरटीपीसीआर कराया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हांलाकि मरीज की हालात सामान्य है सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इनके परिजनों में खांसी सर्दी के लक्षण नहीं है।


 जिन तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है उनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। तीनों की उम्र 20 साल से कम है। जिसमें दोनों लड़का बेलागंज और वजीरगंज का रहने वाला है जबकि लड़की टेकारी रोड की रहने वाली है। गया में तीन लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पतालों को किसी भी परिस्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।