MUNGER: पटना, मुंगेर सहित बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। कल से ही अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कल पटना में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के सुपरवाइजर की मौत हो गयी थी। आज मुंगेर में एक मजदूर की मौत ठनका गिरने से हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत स्थित परुषोत्तमपुर का है जहां के रहने वाले लुखो यादव के 28 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार की वज्रपात से मौत हो गयी है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दिलीप घर के छत पर सो रहा था कि तभी गरज के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वो छत से नीचे जाने लगा तभी अचानक ठनका गिरा और उसकी चपेट में दिलीप आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि मृतक दिलीप हरियाणा में मजदूरी करता था। 3 दिन पहले ही होली मनाने के लिए घर आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या और थानाध्यक्ष अमित प्रकाश कौशिक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया बॉबी देवी की ओर से 3 हजार रुपया दाह संस्कार के लिए दिया गया। वही BDO तान्या ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से आपदा के तहत मिलने वाली हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।