पटना में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, दो लड़के भी घायल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Aug 2022 07:54:54 AM IST

पटना में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, दो लड़के भी घायल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। ताज़ा मामला राजधानी पटना का है, जहां पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में गांव के दो किशोर भी घायल हो गए हैं। इसमें एक लड़का गंभीर रूप से घायल है, जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा फुट उठा। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। 


सूचना पाकर एसपी, सिटी एसडीओ, फतुहा डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाया-बुझाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर लोदीपुर गांव की है। इस वारदात के पीछे जमीनी विवाद कारण बताया जा रहा है। मृतक मंसूरपुर लोदीपुर गांव के रहने वाले अरुण सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी है।