PATNA : राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मामलों में राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को पटना में 517 नए मरीज मिले जिनमें डॉक्टर से लेकर एसबीआई के बड़े अधिकारी तक के शामिल हैं। पटना में जो नए मरीज पाए गए हैं उनमें फ्लू कॉर्नर के एक डॉक्टर समेत 10 मेडिकल स्टाफ शामिल हैं।
पटना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जोनल इंस्पेक्शन ऑफिस में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। सोन भवन स्थित जेडआईओ के मुख्य प्रबंधक और दो मैनेजर पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के बाद तत्काल एसबीआई जेडआईओ को सेनेटाइज करने के लिए सील कर दिया गया है। अब सोमवार को यह दफ्तर खुलेगा। शुक्रवार को पटना के आईजी आई एम एस में 48 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां कुल 767 सैंपल की जांच की गई थी। पटना जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11916 हो गई है।
पटना के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो बाढ़ में 11 नए मरीज मिले हैं। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में 5, अथमलगोला में 2, बेलछी में 2 और बाढ़ पीएचसी में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा मसौढ़ी और बिक्रम में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मसौढ़ी में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि धनरूआ में 6 लोग पॉजिटिव मिले हैं। मनेर में 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। फतुहा में 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बिक्रम नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।