PATNA : पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। जहां आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई। घटना बख्तियारपुर के रानीसराय इलाके की है यहां आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मिट्टी का कारोबार करने वाला युवक राहुल रंजन नाम का एक युवक जितेन्द्र सिंह के भट्टा से मिट्टी का 30 हजार रुपये पेमेंट लेकर लौट रहा था इसी दौरान पीछे से गोली मारकर उससे रुपये छीन लिए और मौके से अपराधी फरार हो गये।
राहुल ने बताया कि गोली मारने वाले दो लोग ब्लैक कलर के पल्सर बाइक पर सवार थे। पीड़ित ने बताया कि एक महीना पहले रिशु कुमार नाम के युवक ने उसे गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी।
बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।