PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने मंदिर के पास सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मनेर थाना क्षेत्र के जीवाराखन टोला की है।
मृतक युवक की पहचान जीवाराखन टोला निवासी रंगबहादुर राय के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रंगबहादुर करीब 6 महीना पहले प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर दानापुर थाना में गाड़ी चलाने का काम करता था। रविवार की रात वह मंदिर के पास सो रहा था। सोमवार की सुबह रंगबदादुर का खून से सना शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से रंगबहादुर की हत्या की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।