PATNA : पटना के परसाबाजार थाना इलाके के सिमरा बधार में एक 30 साल के युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया है.
बताया जाता है कि प्याज रोपने जा रही एक महिला ने युवक के शव को देखा और फिर गांव वालों को सूचना दी. मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे और गर्दन पर जख्म का निशान था. शव देखने से प्रतित हो रहा था कि युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है. इसके साथ ही जैकेट से ही उसके दोनों हाथ बांधे गए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शव की पहचान कराई जा रही है. लेकिन खबर मिलने तक कोई पता नहीं चल सका था.