यूट्यूब देखकर बाइक चोरी के एक्सपर्ट बन गए, अब पटना पुलिस के हत्थे चढ़े

यूट्यूब देखकर बाइक चोरी के एक्सपर्ट बन गए, अब पटना पुलिस के हत्थे चढ़े

PATNA: पुलिस ने हाईटेक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह यूट्यूब देखकर बिना मास्टर चाबी के ही लॉक खोल लेता था. वह बाइक के स्टार्टिंग तार को काट देते थे. फिर उसे दोबारा अपने तरीके से जोड़कर स्टार्ट कर लेते थे. आसानी से बाइक का लॉक तोड़ लेते थे. 

पुलिस ने पांच युवकों को महंगी बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जब पूछताछ पुलिस ने किया तो इसका खुलासा हुआ कि यूट्यूब के जरिए लॉक खोलना सीखा. पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 6 महंगी बाइक बरामद किया है. 

इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल

पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. युवक पटना और जहानाबाद के रहने वाले हैं. इसमें से एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल है. गिरफ्तार पांचों युवक 1.50 लाख की बाइक लूटते थे और उसको मात्र 15 हजार रुपए में ही बेच देते थे. युवकों का टारगेट सिर्फ महंगी बाइक होती थी.