PATNA : पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई को धता बताते हुए हर दो दिन पर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव का है जहां सरेआम एक वकील को अपराधियों ने गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि वकील हरेंद्र कुमार बाइक से दानापुर कोर्ट जा रहे थे इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद मौके पर ही हरेंद्र कुमार की मौत हो गई.
इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.