पटना में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा दे रहा HDNA आरोग्यम हॉस्पिटल, इमरजेंसी-ट्रामा मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध

पटना में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा दे रहा HDNA आरोग्यम हॉस्पिटल, इमरजेंसी-ट्रामा मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध

PATNA: HDNA आरोग्यम हॉस्पिटल पटना में हार्ट किडनी एवं न्यूरो संबंधित रोगों का उत्कृष्ट अस्पताल है, जहां पश्चिमी पटना एवं दानापुर का पहला कैथ लैब है। यहां विश्वस्तरीय डाक्टरों की टीम द्वारा रोगों का इलाज किया जाता है। इस हॉस्पिटल में 24 घंटे हार्ट अटैक का इलाज, ब्रेन स्ट्रोक युनिट, डायलिसिस, सीटी स्कैन, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, फार्मेसी की युविधा उपलब्ध है। 


हॉसिप्टल में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी, कार्डियोथेरेसिक सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लान्ट, जेनरल एवं एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, एंडोक्रिनोलॉजी, कार्डियक आईसीयू, न्यूरो आइसीयू, सर्जिकल आइसीयू, मेडिकल आइसीयू, पेडियाट्रिक आईसीयू इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी, हार्ट फेलियर क्लिनिक एवं सभी प्रकार के इमरजेंसी एवं ट्रामा के मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। आरोग्यम हॉस्पिटल आईएएस कॉलोनी, दामरो फर्निचर शोरुम के पीछे, रुपसपुर फ्लाईओवर से यु टर्न, बेली रोड, रुपसपुर, पटना- 801503 के पास स्थित है।


एंजियोग्राफी, एंजिओप्लास्टी, बैलूनिंग, पेसमेकर, नान इन्वेंसिस कार्डियोलॉजी, इमरजेंसी कार्डियोलॉजी बाईपास एवं कार्डियक सर्जरी, किडनी की हर तरह की बीमारी का इलाज, 24 घंटे डाइलिसिस की सुविधा किडनी ट्रांसप्लांट की कुशल एवं अनुभवी टीम, कमर एवं पैरों में दर्द रीढ़ एवं नसों में चोट, हर तरह के ब्रेन एवं स्पाइन सर्जिकल ऑपरेशन की व्यवस्था, सभी प्रकार की जनरल, एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं स्टोन सर्जरी की व्यवस्था, पुरुष निःसंतानता, अन्य सभी प्रकार के मूत्र रोग एवं किडनी की चिकित्सा सुविधाएं, स्पोर्ट्स इंजरी, ऑर्थोस्कोपी, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, घुटने एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण, गठिया का इलाज, अन्य प्रकार के हड्डी फ्रैक्चर का ऑपरेशन, डाइबिटीस एवं सभी तरह के एंडोक्रिनोलॉजिकल बिमारियों का सम्पूर्ण इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध है।


इस अस्पताल में डॉ. निशांज त्रिपाठी, चेयरमैन आरोग्यम अस्पताल, डॉ. अशोक कुमार, डायरेक्टर ऑफ कार्डियक साइंसेज, डॉ. हर्ष वर्धन डायरेक्टर ऑफ रीनल साइंसेज, डॉ श्याम सुंदर, एचओडी न्यरो साइंसेज विभाग, डॉ धीरज कुमार अम्बष्ठ, डायरेक्टर क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसीया, डॉ. तौसीफ निसार, मडिकल सुपरिटेंडेंट आदि विश्वस्तरीय डाक्टरों का समूह है जो हर रोगों के इलाज के लिए हैं। हॉसिप्टल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल तिवारी का कहना है कि हमारा उद्देश्य पटना शहर में कम कीमतों पर गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने का है।