ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत; एक गंभीर Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत; एक गंभीर Khemka Murder Case: कुख्यात अपराधी कैसे हुआ ढेर? पुलिस मुख्यालय ने बताई पूरी बात Bihar Crime News: मुंगेर में स्मैक और गांजे के साथ 2 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार, 3 भागने में रहे कामयाब Gopal Khemka Murder Case: DGP विनय कुमार करेंगे बड़ा खुलासा, पुलिस हेडक्वार्टर में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस... Gopal Khemka Murder Case: हाई-प्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में मुठभेड़: अपराधी विकास मारा गया, शूटर गिरफ्तार Bihar Crime News: घर से उठाकर किसान की हत्या, नदी किनारे बरामद हुआ शव Bihar Crime News: अब युवक की हत्या से दहला भागलपुर, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल; 3 गिरफ्तार Gopal Khemka Murder Case: खुल गया गोपाल खेमका हत्याकांड का राज, शूटर और मास्टरमाइंड गिरफ्तार; लालू यादव के CA से क्या कनेक्शन? Bihar News: अब नहीं चलेगी स्कूल, शिक्षक और कॉलेज की मनमानी, शिक्षा विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर; शिकायत मिलते ही होगा कड़ा एक्शन

पटना में भव्य रैली का आयोजन, भारी संख्या में जुटेंगे क्षत्रिय समाज के लोग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jan 2023 05:56:14 PM IST

पटना में भव्य रैली का आयोजन, भारी संख्या में जुटेंगे क्षत्रिय समाज के लोग

- फ़ोटो

PATNA: पटना में कल राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी जाएगी। पटना के मिलर हाई स्कूल में एक रैली का आयोजन किया गया है। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह की पहल पर 23 जनवरी को आयोजित इस रैली में भारी संख्या में लोगों का जुटान होगा। किशनगंज को छोड़ प्रदेश के बाकि जिलों से लोग इस रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। रैली में आने वाले लोगों के रहने और खाने की बेहतर व्यवस्था की गयी है। पटना के वाटर पार्क में 15 जिले से आए लोगों के रहने और खाने का प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही सगुना मोड़, दारोगा राय पथ, राजीव नगर, खगौल सहित 27 जगहों पर लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है। इस बात की जानकारी जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह ने मीडिया को दी। 


पटना में आयोजित इस बड़ी रैली की जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार के मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री सुमित सिंह सहित कई जेडीयू नेता शिरकत करेंगे।


जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने बताया कि राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था और 19 जनवरी 1597 को मृत्यु हुई थी। 19 जनवरी से उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं। बीजेपी इसे चुनाव से लेकर जोड़ रही हैं जबकि इससे चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान से समझौता नहीं करते थे। क्षत्रिय समाज भी समझौता नहीं करता। समता पार्टी काल से ही हमारा समाज नीतीश कुमार के साथ है। बीजेपी के बयान पर हमला बोलते हुए जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि हमसे ज्यादा जातीय राजनीति भाजपा वाले ही करते हैं। बीजेपी गोत्र को गोत्र से लड़ाने वाली पार्टी है। 


जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने बताया कि 20 जनवरी 2020 को मिलर हाईस्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनायी गयी थी। तब सीएम नीतीश से महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने की मांग की थी। उनकी बातों को अमल करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेडियो स्टेशन के आगे फ्रेजर रोड में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाई जिससे क्षत्रिय समाज में उत्सव का माहौल है। इसे लेकर क्षत्रिय समाज काफी उत्साहित है। इस रैली में शामिल होने के बाद वे महाराणा प्रताप की प्रतिमा को भी देखेंगे। 


मिलर स्कूल में आयोजित रैली का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया जाएगा। संजय सिंह ने बताया कि किशनगंज जिले को छोड़ बिहार के अन्य जिलों से लोग इस रैली में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल होने आ रहे हैं। इतने लोग आ रहे हैं कि कल मिलर स्कूल ग्राउंड भी छोटा पड़ जाएगा। सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।  


पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने इस बात की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, लोक प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह सेतू, सतीश, जीवन, पटेल सहित कई जेडीयू नेता और क्षत्रिय समाज से जुड़े लोग मौजूद थे।