PATNA : बिहार एक तरफ जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जोरों शोरों से चल रहा है. इसी बीच पटना जिले में टीका खत्म हो गया है इस कारण रविवार को यानी कि आज जिले में टीकाकरण बंद रहेगा. किसी भी उम्र वाले लोगों को किसी भी केंद्र पर टीका नहीं लगाया जाएगा. हालांकि कोई पदाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है कि टीका खत्म हो गया है.
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दूसरे जिले से रविवार को टीका मंगाकर पटना जिला को दिया जाएगा. इसके बाद सोमवार को टीकाकरण का कार्य शुरू होगा. रविवार को शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र को नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सेनेटाइज कराएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी टीकाकरण केंद्र का सेनेटाइजेशन करेंगे.
आपको बता दें कि शनिवार को जिले में 19 हजार 597 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, 18+ के अभी तक 12हजार 760 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. लक्ष्य 14हजार 479 का रखा था. वहीं, अभी तक 8 लाख 51 हजार 841 लोगों को जिले में टीका लगाया जा चुका है.