पटना में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, सोमवार को पारा लुढ़ककर 6 डिग्री पर पहुंचा

पटना में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, सोमवार को पारा लुढ़ककर 6 डिग्री पर पहुंचा

PATNA : बिहार में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने सूबे का हाल बेहाल कर रखा है। राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में इस वक्त आने वाली सर्दी पड़ रही है। सर्दी के सितम की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पटना में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन सोमवार को रहा। पटना में अधिकतम तापमान के सबसे नीचे जाने का पिछले 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया। 


सोमवार को पटना में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस था। बीते 24 घंटों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट होने से लोग ठंड में दिन भर ठिठुरते रहे। प्रदेश के गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम यानी 3.7 डिग्री रहा। बिहार में लगातार तीसरे दिन भी कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पटना समेत गया, भागलपुर, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, फारबिसगंज, सबौर, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, सीतामढ़ी के पुपरी, औरंगाबाद, बांका, कटिहार, नवादा, जीरादेई, समस्तीपुर के पूसा, सहरसा के अगवानपुर, किशनगंज में 10 डिग्री के नीचे रहा।


पिछले पांच सालों में पटना का सबसे कम अधिकतम तापमान भी सोमवार को रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री रहा, इससे पहले साल 2018 में पांच जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि 11 जनवरी को 11.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। इसी साल चार और पांच जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया था।