1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Apr 2021 11:35:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां ट्रेन से काटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. मामले की जानकारी रेल थाना को दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फतुहा स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्टेशन पर हडकंप मच गया. भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बाद में मामले की जानकारी फतुहा जीआरपी को दी गई जिसके बाद पुलिस घतास्न्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान यह हादसा हुआ है. शव की पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है. जल्द से जल्द शव की शिनाख्त की जा सके इसके लिए पुलिस प्रयासरत है . वहीँ, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.