1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Dec 2020 07:47:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक आमीन दम कर रखा है. बक्सर, नालंदा, सीवान, सारण और बेगूसराय में तांडव मचाने के बाद क्रिमिनलों ने अब राजधानी की पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. अपराधियों ने थाने के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए युवक को ताबड़तोड़ 4 गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके की है, जहां थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक युवक को बदमाशों ने ताबड़तोड़ 4 गोली मारी है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गोली लगने के बाद युवक घायलावस्था में अपने घर पहुंचा और उसने अपने परिजनों को बताया कि किन-किन लोगों ने मिलकर उसे गोली मारी. परिवार के अनुसार इस वारदात को कुम्हार टोली निवासी एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक ने जिन लोगों का नाम बताया है, उनकी तलाश जारी है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे हैं. उनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. पटना पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.