पटना में थाने से मात्र 100 मीटर दूर ज्वेलरी शॉप में चोरी, 15 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

पटना में थाने से मात्र 100 मीटर दूर ज्वेलरी शॉप में चोरी, 15 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के बिहटा से सामने आ रही है जहां चोरों ने एक बार फिर एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया है. मामला बिहटा थाने से मात्र 100 मीटर दूर बिहटा चौक का बताया जा रहा है. 


चोरों ने ज्वेलरी शॉप से करीब 15 लाख के जेवर और 80 हजार नगद रुपयों पर हाथ साफ़ किया है. गौरतलब है कि थाने से महज 100 मीटर दूर इस चोरी की घटना के होने से राजधानी में पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. 


ज्वेलरी शॉप के मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.