पटना में तेज रफ़्तार ट्रक ने मां-बेटी को रौंदा, दोनों की स्पॉट डेथ

1st Bihar Published by: Badal Updated Wed, 07 Jul 2021 03:25:03 PM IST

पटना में तेज रफ़्तार ट्रक ने मां-बेटी को रौंदा, दोनों की स्पॉट डेथ

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. महात्मा गांधी सेतु पर एक ट्रक ने मां-बेटी को रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मां-बेटी को रौंदने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. 


बताया जाता है कि महिला अपनी बच्ची के साथ फुलवारी शरीफ जा रही थी उसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर हादसे का शिकार हो गई. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. मृतकों में बबिता देवी और उसकी डेढ़ साल की बेटी शामिल है. 


मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.