पटना में रोड एक्सीडेंट, तेज रफ़्तार ट्रक ने डॉक्टर को रौंदा, स्पॉट डेथ

पटना में रोड एक्सीडेंट, तेज रफ़्तार ट्रक ने डॉक्टर को रौंदा, स्पॉट डेथ

PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला जब तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. 


घटना पटना सिटी दनियावां थाना क्षेत्र के तरौरा गांव के पास एनएच-30A की है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर डॉक्टर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इसके बाद डॉक्टर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. डॉक्टर की मौत के स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर खूब बवाल काटा. 


वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की. जाम के कारण NH-30 A पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दनियावां और शाहजहांपुर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने मृतक की पहचान नालन्दा जिला के चंडी नरसंडा निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में की है.