1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Jul 2023 01:20:57 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां भूमि विवाद को लेकर एक बीएसपी जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक जवान पटना में तैनात था और छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। घटना से गुस्साए परिजनों ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग को घंटों जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया। घटना कांटी थाना क्षेत्र के छपरा यदु धर्मपुर गांव की है।
मृतक जवान की पहचान दीपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है जो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना (बीएसएपी) में तैनात थे। बताया जा रहा है कि दीपेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार की शाम छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे। शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर उनता अपने पाटिदारों से विवाद हो गया। इस दौरान पाटिदारों ने लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच को कांटी काली मंदिर के पास जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर दो लोगों के हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है।