पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस के मुखबिर पर कई राउंड गोली चलाने का आरोप

पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस के मुखबिर पर कई राउंड गोली चलाने का आरोप

PATNA : बिहार में इनदिनों क्राइम कंट्रोल करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. पुलिस के मुखबिर के ऊपर इस बड़ी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. 

वारदात जिले के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां निसरपुरा लॉक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई. मिली जानकारी के मुताबिक तीन से चार राउंड फायरिंग की गई है.  घटना को लेकर खजुरी गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह ने गांव के ही कृपाशंकर और उसके साथियों के ऊपर शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि कृष्ण कुमार सिंह का बेटा कृपाशंकर पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है. पुलिस को दिए आवेदन में  प्रमोद सिंह ने बताया है कि शनिवार को वह दानापुर न्यायालय से न्यायिक कार्य कर वापस घर लौट रहा था तभी निसरपुरा लॉक पर अपराधियों ने उसे घेर लिया. इस दौरान कृपाशंकर अपने साथियों के साथ मिलकर मर्डर करने की धमकी देने लगा. मौके से भागने के क्रम में उन्होंने कई राउंड फायरिंग की. 

वारदात  मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नौबतपुर ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने ने आवेदन में लिखा है कि इस हमले में उनकी और उनके बेटे प्रियांशु की जान बाल-बाल बची है.