पटना में हथियार की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, दो दर्जन 7 MM पिस्टल STF ने किया जब्त

पटना में हथियार की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, दो दर्जन 7 MM पिस्टल STF ने किया जब्त

PATNA :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है. एसटीएफ की टीम ने भरी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार जब्त किया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला पटना सिटी इलाके के खुसरूपुर थाना का है. जहां इशोपुर स्थित चापाकल फैक्ट्री में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है. स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम की मदद से इस गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इशोपुर में कई दिनों से चापाकल फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. तभी किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी कि इस फैक्ट्री में हथियार बनाये जा रहे हैं.


चापाकल की फैक्ट्री में हथियार बनाये जाने की खबर मिलते ही पुलिस ने फौरन उस कारखाने में छापेमारी की. एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग दो दर्जन निर्मित और कई अर्धनिर्मित 7 MM पिस्टल बरामद किये गए हैं. इतना ही नहीं हथियार बनाने वाले उपकरण और मशीन भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक पिस्टल बनाने वाले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.