PATNA : पटना के पालीगंज में शादी समारोह के दौरान कोरोना का संक्रमण फैला कोरोना देश भर की सुर्खियां बन गई थी लेकिन अब पालीगंज से सटे पटना के मनेर में शव यात्रा के दौरान संक्रमण फैला है। मनेर के अंदर शव यात्रा में शामिल होने वाले 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मनेर में कोरोना के 36 नए मरीज पाए गए हैं जिनमें से 16 ऐसे हैं जो एक शव यात्रा में शामिल होने के दौरान संक्रमित हो गए।
मनेर से आई खबर के मुताबिक पिछले दिनों मनेर स्थित देवी स्थान से एक शव यात्रा निकली थी जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस शव यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बाद में तबियत बिगड़ने लगी। शव यात्रा में शामिल होने वाले कुल 38 लोगों की कोरोना जांच कराई गई जिनमें से 16 पॉजिटिव पाए गए। अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि 16 लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की फेहरिस्त लंबी हो सकती है। सही तरीके से जांच कराई जाए तो चेन लंबी हो सकती है। मनेर के बीडीओ चंदन कुमार का निजी चालक भी संक्रमित पाया गया है जबकि एक ग्रामीण चिकित्सक भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
आपको याद दिला दें कि पालीगंज में हुई शादी समारोह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगभग डेढ़ सौ पहुंच गई थी। शादी में कोरोना संक्रमण के बाद दूल्हे की मौत हो गई थी और फिर इस मामले में संक्रमण की चेन काफी लंबी निकली।