पटना में शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना में शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर के न्यू ताराचक की है, जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने जुआ खेलने के विवाद में एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. 


मृतक की पहचान न्यू ताराचक के ही रहने वाले गोलू उर्फ सुजीत के रुप में हुई है. सुजीत की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. 


घटना की सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है.  पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वहीं हत्या के बाद से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है, गुस्साए लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.