PATNA: राजधानी पटना में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर जख्मी कर दिया हैं. जख्मी शख्स को को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं,लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना पटना के शाहपुर की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिवाला पर में बाइक सवार दो अपराधियों ने शाहपुर के सरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल से फरार हो गए, लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन मौत हो गई.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची शाहपुर थाना की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शाहपुर थाना प्रभारी ने कहां की घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.