1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 07:32:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लॉकडाउन के दौरान पटना में स्कूल-कोचिंग को खोलने की अनुमति मिल गयी है। लेकिन चौंके नहीं छात्र पढ़ने नहीं जा सकेंगे। जी हां ऑनलाइन स्टडी मेटेरियल तैयार करने और ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए कोचिंग और स्कूल प्रबंधन स्कूल - कोचिंग खोलकर कंम्प्यूटर और लैब आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने यह आदेश दिया है। उन्होंने सीमित कार्यों के लिए ही संस्थान खोलने की अनुमति दी है। संस्थान में बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी। सिर्फ ऑनलाइन क्लास को लेकर स्टडी मेटेरियल तैयार करने के लिए शिक्षक सीमित संख्या में रोस्टर के अनुसार स्कूल जा सकेंगे।
इस दौरान स्कूल और कोचिंग में शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे इसके लिए सभी प्राइवेट स्कूल को ऑनलाइन क्लास संचालित करते रहने की अनुमति दी गई है।